यमुनानगर। खंड स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन 20 एवं 21 अगस्त को राजकीय सीनियर
सैकेंडरी विद्यालय, तलाकौर में किया गया। टूर्नामेंट में सरस्वती खंड की ओर से डी पी एस यमुनानगर की वॉलीबॉल (अंडर 17 आयु वर्ग) के खिलाडि़यों का दबदबा रहा। टूर्नामेंट में सरस्वती खंड में डी पी एस यमुनानगर की वॉलीबॉल (अंडर 17 आयु वर्ग) के खिलाडि़यों गगनजोत सिंह (कैप्टन), मनोहर, जुगराज, अक्षित, कपिल, यानदीप सिंह एवं भुवनेश्वर ने अच्छा प्रद्रर्शन किया। टूर्नामेंट में पूरे यमुनानगर जिले से छह खंडों के लगभग 145 खिलाडि़यों ने भाग लिया। टूर्नामेंट जीतने के बाद जिला स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट राजकीय सीनियर सैकेंडरी विद्यालय, जगाधरी में 27 और 28 अगस्त को आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में सरस्वती खंड से डी पी एस वॉलीबाल टीम का पहला मैच जगाधरी खंड के साथ हुआ। इस मैच में डीपी एस यमुनानगर वॉलीबाल की टीम के खिलाडि़यों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 25-18, 25-20 अंतराल से यह मैच जीत लिया।
सरस्वती खंड से डी पी एस वॉलीबाल टीम का दूसरा मैच बिलासपुर खंड के साथ खेला गया, जिसमें 25-22, 25-23 के अंतराल से यह मैच भी जीत लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच सरस्वती खंड से डी पी एस वॉलीबाल टीम साढौरा खंड के बीच खेला गया! सरस्वती खंड से डी पी एस के खिलाडि़यों ने 25-21, 28-26 के अंतराल से यह फाइनल मैच भी जीतकर पूरे यमुनानगर जिले में अपना परचम लहराया और राज्य स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट के लिए चुने गए हैं जोकि हिसार में 07 से 09 सितंबर तक खेला जाएगा। डी पी एस यमुनानगर की वॉलीबॉल के खिलाडि़यों एवं उनके कोच प्रवीण कुमार का विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय की प्रबंधन समिति के चेयरमैन गौरव सिंह, वाइस चेयरमैन रामनिवास गर्ग तथा रोहित कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य, बी मुरली जी एवं उप-ंप्रधानाचार्य सुमित जिंदल ने सभी खिलाडि़यों एवं उनके कोच को इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी।