Yamunanagar : झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई लोग हुए बेघर

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, PANCHKULA, JHUGGIYAN JALKAR RAKH,

पंचकूला हलचल। दीपावली के दिन सकेतड़ी गावँ में करीब 200 झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई लोग हुए बेघर।

पंचकूला के गांव सकेतड़ी में झुगियों में जबरदस्त आग लग गई।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक झुग्गी में आग लगनी शुरू हुई थी।

जिसके बाद सभी 200 के करीब झुग्गियां जलकर राख हो गई।

दमकल विभाग की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया, क्योंकि लोगों द्वारा कई बार दमकल विभाग को फोन किया गया, लेकिन लगभग पौने घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी आई, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

हादसे में लोगों का सामान सब जल गया।

स्थानीय कांग्रेस नेता अनिल चौहान हादसे के बाद मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने दमकल विभाग को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

अनिल चौहान ने बताया कि दमकल विभाग को कई बार फोन किया गया, लेकिन वह पांच 10 मिनट कहते-कहते पौने घंटे बाद आए।

जिस कारण यह हादसा घटित हो गया।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रंजीता मेहता भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने लोगों को ढांढस बांधा।

शिरडी साईं सेवा समाज के प्रबंधक अनिल थापर द्वारा रात को ही लोगों की सुविधा के लिए मुहिम छेड़ दी गई।

अनिल थापर ने सोशल मीडिया पर मैसेज डाल कर लोगों से इन लोगों की मदद के लिए कहा।

अनिल थापर द्वारा इन लोगों के लिए ढाई सौ कंबल की व्यवस्था करवा दी गई है।

साथ ही चार-पांच दिन के राशन देने की भी अनिल थापर ने घोषणा की है।

अनिल थापर ने कहा कि इन गरीब लोगों का सहारा बनना हम सब का कर्तव्य है, इन्हें और भी जो जरूरत होगी वह मुहैया करवाई जाएगी।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम रिचा राठी ने भी पूरे हालात की समीक्षा की।

Previous articleYamunanagar : आपसी सौहार्द के साथ मनाएं खुशियों का त्यौहार दीपावली
Next articleYamunanagar : हुड्डा ने दी वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रावती को भावभीनी श्रद्धांजलि