Yamunanagar : वाहनों को किसी भी हालत में सडक किनारे खडा न करें वाहन स्वामी – सुभाष

Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul : जिला परिवहन अधिकारी सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राय कई वाहन चालक खराब होने की स्थिति में या किसी अन्य कारण से अपने वाहनों को सडक किनारे खडे कर देते है। उन्होंने बताया कि ऐसे करने से यातायात तो बधित होता ही है, इसके साथ-साथ ये वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते है। उन्होंने बताया कि कई बार तो ऐसा भी सामने आया है कि इन वाहनों के कारण बडी दुर्घटनाएं हो जाती है। रात के समय अन्य वाहन इनसे टकराने के कारण लोगों की जान जा रही है जो कि गम्भीर चिंता का विषय है।

जिला परिवहन अधिकारी सुभाष चंद्र नेे सभी सम्बन्धित वाहन स्वामियों जैसे कि ट्रक, ट्रैलर, ट्रैक्टर, ट्रालिया आदि से अनुरोध करते हुए है कि वे अपने वाहनों को किसी भी हालत में सडक किनारे खडा न करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थिति में वाहन को नहीं चलाया जा सकता है तो चालक ट्रैफिक रेडियम डिवाईस या अन्य चेतावनी चिन्ह सडक पर रख दे और क्रैन आदि की सहायता से जल्दी से जल्दी सडक को खाली करें। इसके साथ-साथ डायल 112 का उपयोग करें। सभी टै्रफिक नियमों का पालन करे जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नही करेंगे एवं सडक किनारे वाहन खडा करेंगे उनके विरूद्घ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter

 

 

Previous articleYamunanagar : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 355वा प्रकाश उत्सव मनाया
Next articleYamunanagar : अवैध निर्माण पर नगर निगम की सख्ती जारी