पीएनबी के सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ अनुभव किए सांझे

 यमुनानगर। इस बार  पंजाब नेशनल बैंक ने एक नयी रिवायत शुरू की है। बैक के जिला अग्रणी प्रबन्धक सुनील चावला और रिटायर्ड मुख्य प्रंबन्धक आर के वोहरा ने अपने  रिटायर्ड अधिकरियो को उनके घर जा कर नए साल का कलेंडर और डायरी  वितरित की और उन के स्वास्थ की मनोकामना की । साथ ही उनके अनुभव सांझे किए। बैंक का मुख्य उद्देश्य था अपने बैंक के सबसे मज़बूत और तजुर्बेकार रिटायर्ड अधिकरियो से बात करे जिनको बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में काफी ज्ञान है और उनसे सुझाव मांगे कि किस प्रकार ग्राहक सेवा को बेहतर बनाया जा सकता है क्योंकि इस बारे में जितना ज्ञान और तज़ुर्बा आप के पास है किसी के पास नही है। श्री जे पी सिंह( RETIRED AGM),वी के चोपड़ा,(RETIRED CHAIRMEN GRAMIN BENK)और वाइ पी सेठी जी(RETIRED REGIONAL MANAGER) और 35 और वरिष्ठ अधिकारियों को कलेंडर बांटे। वोहरा ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि इन्हें जन्म दिन पर विश किया जाए।
Previous articleगांव बहादुरपुर में पंचायती जमीन पर बारातघर बनने पर गांव के कुछ लोगों ने किया वाद विवाद पंचायत से मामला पुलिस तक पहुंचा
Next articleमुण्डा माजरा के शिव मंदिर मे रक्तदान शिविर का किया आयोजन