*मेवात में सामने आए हैं डिफथीरिया आउटब्रैक केसिस
*यमुनानगर जिले में बुलाई गई आपातकालीन मीटिंग
यमुनानगर। हरियाणा प्रदेश के जिला मेवात में अचानक हुए डिफथीरिया आउटब्रैक केसिस के बारे मे जिला उपायुक्त मुख्यालय में एक विडियो कॉफे्रस के माध्यम से राज्य स्तर की स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता सैक्रेटरी हैल्थ श्री मति अमनीत पी. कुमार ने की । इस मीटिंग में सभी जिलों के सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, उप-सिविल सर्जनस, स्वास्थ्य अधिकारी, जिला व ब्लाक आशा कॉरडिनेटरस ने भाग लिया । यमुनानगर में अभी तक कोई भी डिफथीरिया बिमारी का कोई भी केस रिपोर्ट नही हुआ है, फिर भी एतिहात के तौर पर जिला के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बारे सचेत करने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में आफिसिएटींग सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया द्वारा एक आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई। जिसमें इस बिमारी से बचने के लिए व सभी जन साधारण को जागरुक करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए ।
ये है डिफथीरिया के लक्षण
जिला प्रतिरक्षण अधिाकारी डॉ.विजय विवेक शर्मा द्वारा सभी जिलावासियों से भी अपील की कि बच्चों में गला खराब होने के साथ यदि बुखार आता है, गले में सुजन हो, गले के अन्दर सफेद झिल्ली हो, सांस लेने में कोई तकलीफ हो तो उसे गम्भीरता से लें और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की सलाह अवश्य लें क्योंकि यह डिफथीरिया बीमारी के संभावित लक्षण हो सकते है। उन्होंने कहा कि यदि आपके परिवार में या परिवार के आस पास कोई भी बच्चा अगर टीकाकरण से वंचित है तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र व सरकारी अस्पताल में संपर्क करें ताकि प्रत्येक बच्चे का नि:शुल्क टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके । नियमित टीकाकरण द्वारा इस डिफथीरिया की गंभीर बिमारी से आसानी से बचा जा सकता है ।