यमुनानगर। इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यालय में कई ट्रांसपोर्ट यूनियनों के अध्यक्षों ने इंडियन नेशनल लोकदल में आस्था जताते हुए कांग्रेस एवं भाजपा का दामन छोड़ा। इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल हुए ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्षों का स्वागत करते हुए पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने उन्हें विश्वास दिलाया कि प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनने पर ट्रांसपोर्टरों की हर समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज प्रदेश ही नहीं देश का हर वर्ग भाजपा सरकार से त्रस्त है अच्छे दिनों का सपना दिखा भाजपा ने 2014 में देश एवं प्रदेश की भोली-भाली जनता को फुसलाकर सरकारें बनाई थी परंतु 4 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी प्रदेश कि नहीं देश का हर वर्ग जुमलों की सरकार से तंग आ चुका है आज किसान कमेरा छोटा व्यापारी हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है परंतु सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी।
पूर्व विधायक ने उपस्थित ट्रांसपोर्टरों को संबोधित करते हुए कहा की डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण एवं जगह जगह टोल नाकों के कारण ट्रांसपोर्टरों की स्थिति बहुत ही दयनीय है उन्होंने कहा कि बीते 4 सालों में बहुत सारे लोग ट्रांसपोर्ट के धंधे को अलविदा कह चुके हैं जिसके जिम्मेदार सरकार की गलत नीतियां हैं उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जगह-जगह लगे टोल नाके सरासर सरकार की लूट है। जब सरकार रोड टैक्स के नाम पर हजारों रुपए ट्रक मालिकों से वसूलती है तो फिर इतने भारी भरकम टोल नाकों की क्या आवश्यकता है उन्होंने सभी ट्रांसपोर्टरों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनने पर ट्रांसपोर्टरों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर जसविंदर सिंह ताराचंद सैनी गुरमीत सिंह कमल मेहता रविंदर सिंह नरेंद्र कुमार जगरूप सिंह मोहम्मद यूसुफ शिरीष कुमार सुखबीर सिंह अरविंदर सिंह प्रदीप शर्मा अजय कुमार बृजेश कुलदीप मुकुल रजत प्रमोद धीमान आदि सैकड़ों की संख्या में ट्रांसपोर्टर एवं कार्गो यूनियनों के प्रधान एवं सदस्य उपस्थित थे।
.