यमुनानगर। जाट सेवा संघ के प्रदेश सचिव राजेश दहिया ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक दौर ने हरियाणा मे सदियों से चले आ रहे भाईचारे को तहस नहस कर दिया है। जहां 36 बिरादरी के लोग मिलजुलकर एक दूसरे के दुख दर्द ब्याह शादियों मे आया जाया करते थे आज उस भाईचारे को भाजपा और उसके लोगों ने तोडने का काम किया है सत्ता के मद मे भाजपा ओच्छे हथकण्डो पर उतर आई है प्रदेश को 3बार जलाकर भी इनका दिल नही पसीजा तो अब दोबारा से एक षड्यंत्र के तहत 2016के आरक्षण आन्दोलन दौरान कैप्टन अभिमन्यु का घर जलाने के मामले मे 2 साल बाद पहले से जेल मे बन्द 38 लोगों के अतिरिक्त 13और लोगों के नाम जोड़कर जाट समाज को भड्काना चाह्ती है, पर इस बार जाट समाज इनके कुटिल इरादों को नाकाम करेगा इसलिए जाट समाज ने बडे भाई की भुमिका निभाते हुए हरियाणा के हर जिले मे 36बिरादरी का भाईचारा सम्मेलन करने का सिलसिला शुरु किया है ।इसी कडी मे 17 जुलाई को रामलीला भवन जगाधरी मे सुबह 10ब जे भाईचारा सम्मेलन होगा, जिसमे मुख्य वक्ता चौधरी यशपाल मलिक और अशोक बल्हारा होंगे। सभी 36बिरादरी के भाईयों से निवेदन है कि वो इस सम्मेलन मे हिस्सा लेकर खराब हुए भाईचारे को फिर से कायम करने का काम करे आप सभी 36 बिरादरी के भाई सादर आमंत्रित हैं।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com