कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट धर्मबीर कण्डरौली ने सुनी लोगों की समस्याएं

यमुनानगर (रादौर)। कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट धर्मबीर कण्डरौली ने रविवार को गांव घिलौर माजरी का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। अपने जनसपंर्क अभियान के तहत धर्मबीर कण्डरौली ने ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्र्टी की नीतियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फे ल हो चुकी है। चुनाव में भाजपा ने जनता से जो वायदे किए थे। उनमे से एक भी वायदा भाजपा ने पुरा नहीं किया। कच्चे कर्मचारियों को आज तक पक्का नहीं किया गया। कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन नहीं दिए गए। स्वामी नंाथन आयोग की रिपोर्ट आज तक लागू नहीं की गई। 2 करोड बरोजगारों को हर वर्ष रोजगार देनेे का वायदा झूठा साबित हुआ। काला धन आज तक वापिस नहीं आया। झूठ की बुनियाद पर भाजपा सरकार टीकी हुई है। आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भाजपा का सुपडा साफ होना तय है। इस अवसर पर आंनद बक्शी, ओपी  बक्शी, टोनी, दिलबाग बक्शी, राजेश शर्मा, बलदेव आदि उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
Previous articleगन्ने का भुगतान न होने पर भाकियू ने 18 जुलाई को बुलाई महापंचायत
Next articleनिर्माणाधीन सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए स्टूडेंट़स का रुझान कम