देवी मंदिर : करीब 215 साल पुराने जगाधरी स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक प्राचीन देवीभवन मंदिर में हमेशा श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर के पुजारी के अनुसार वर्ष 1803 में इस मंदिर का निर्माण बुडि़या रियासत के प्रमुख ओधेदार सेठ जवाहर मल खत्री ने करवाया था। उस समय यहां चारों तरफ जंगल था। मंदिर में स्थापित प्रतिमा को जयपुर से मंगवाया गया था। मंदिर की कलाकृतियों में कारीगरों का कमाल है। नवरात्रों में देवी भवन बाजार में स्थित प्राचीन मंदिर में श्रद्धा की बयार देखने को मिलती है। सुबह-शाम की आरती में श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। अनेक श्रद्धालुओं ने नियम बनाया हुआ है कि वे काम-धंधों पर जाने से पहले मंदिर में शीश जरूर नवाते हैं। वैसे तो हर रोज यहां श्रद्धालु आते हैं, लेकिन सप्तमी व अष्टमी पर यहां विशेष आयोजन होते हैं। यहां पर दशकों से अखंड जोत जल रही है।
Home Devi Mandir, Jagadhri, Yamunanagar