Yamunanagar : कल देर रात्रि तक खुले रहेंगे बैंक व खजाना कार्यालय

DC Yamunanagar, Deputy Commissioner Yamunanagar, Yamunanagar, yamunanagar hulchul, digital yamunanagar, yamunanagar, yamunanagar news, district yamunanagar, Digital Yamunanagar, About Yamunanagar, Yamunanagar
Deputy Commissioner Yamunanagar
Yamunanagar, 30 March. वित्त वर्ष 2020-21 के समापन के चलते वित्त वर्ष के अन्तिम दिन 31 मार्च 2021 को जिला के विभिन्न बैंक तथा खजाना एवं उप-खजाना कार्यालय देर रात्रि तक खुले रहेंगें, ताकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर बैंकों एवं खजाना कार्यालयों से अन्य सरकारी विभागों का वित्तीय लेन-देन सुगमता पूर्वक हो सके।
जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला के विभिन्न बैंकों तथा खजाना एवं उप-खजाना कार्यालयों को 31 मार्च को अपने कार्य का समय 5 बजे की बजाए देर रात तक बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया नई अनाज मण्डी जगाधरी शाखा, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया यमुनानगर, पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर, सिंडीकेट बैंक रादौर, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया सढौरा, तथा स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया छछरौली भी 31 मार्च को  देर रात्रि तक सरकारी लेन-देन के लिए खुले रहेगें।
इसी दौरान खजाना कार्यालय जगाधरी तथा उप-खजाना कार्यालय, यमुनानगर, बिलासपुर, रादौर, सढौरा तथा छछरौली को भी 31 मार्च को देर रात्रि तक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
Previous articleYamunanagar : कुंभ मेले के दौरान कोरोना से बचाव के उपायों का रखें विशेष ध्यान : डी.सी.
Next articleYamunanagar : पुलिस अधीक्षक ने नगद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित