यमुनानगर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन से पाँच तक के छात्र-छात्राओं के लिए गणित, विज्ञान एवं कंप्यूटर क्विज़ का आयोजन किया गया जिसमें कुल नौ टीमों ने भाग लिया तथा कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदन हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय बड़े ही सम-सामयिक रखे गए जैसे – बच्चों को गृहकार्य दिया जाना चाहिए या नहीं, स्कूलों में वर्दी अनिवार्य होनी चाहिए अथवा नहीं और योग को स्कूलों में अनिवार्य विषय के रूप में लागू किया जाना चाहिए या नहीं। क्विज़ प्रतियोगिता में टीम-सी के सदस्य भुवन, आदित्य एवं अनन्या प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर टीम -एफ के सदस्य धैर्य, सात्विक एवं सक्षम रहे तथा तृतीय स्थान पर टीम-जी के सदस्य सार्वी, प्रेरणा, लक्ष मिश्रा रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में गुलमोहर एवं रूद्राक्ष सदन संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर अशोका सदन रहा तथा अमलतास सदन तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री पी0 एस0 राणा जी, प्रधानाचार्य श्री बालासुब्रह्मणियम तथा उप-प्रधानाचार्य श्री सुमित जिं़दल ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।