Haryana : NDRF टीम ने ढूंढ निकाली पूर्व पार्षद की डेड बॉडी

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Panipat, Former BJP councilor,

हरियाणा हलचल। गोहाना रोड पर दिल्ली पैरलल नहर में छलांग लगाने वाले भाजपा के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की तीन दिन बाद डेड बॉडी मिल गई है। अब गाजियाबाद से एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया तो उन्‍हें कामयाबी मिली है। खुबड़ू के पास से अभियान शुरू किया गया था।

पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज एक दिन पहले डीसी से मिले थे। डीसी धर्मेंद्र सिंह से कहा था कि गाजियाबाद से अब नेशनल डिजास्टर रिसपान्स फोर्स को बुलाने की जरूरत है। क्योंकि बाडी अगर आगे निकलती है तो मुश्किल बढ़ जाएगी।

इसके बाद उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से फोन पर बात की। विज ने उन्हें आश्वासन दिया कि एनडीआरएफ टीम आएगी। शाम को अनिल विज ने फोन पर सूचित किया कि गाजियाबाद से सुबह टीम आ जाएगी। टीम आई और आते ही कामयाबी भी मिल गई। हरीश शर्मा का शव मिल गया।

-हरीश शर्मा की बेटी पार्षद अंजली ने एसपी मनीषा चौधरी पर आरोप..

अंजली का कहना है कि उन्होंने व पिता ने अनिल विज से कहा था कि तहसील कैंप में अवैध खुर्दे चल रहे हैं। तब विज ने एसपी से कहा था कि कार्रवाई करें। इसके बाद से एसपी उनसे रंजिश रखने लगीं। मौका तलाशा जाने लगा। आखिरकार उन पर केस दर्ज कर लिया। इस तनाव में पिता ने नहर में छलांग लगा दी। उन पर पटाखा बेचने, फर्दी फाड़ने जैसे गलत आरोप लगाए गए।

Previous articleHaryana : अब वीटा दूध के बूथों पर मिलेगी सब्जी व फल
Next articleHaryana : ’हर घर लक्ष्मी’ मंत्र के साथ मनाई दिवाली