Yamunanagar Hulchul : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के कांफे्रंस हाल में कोविड-19 की महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के बारे में एक विशेष बैठक ली। उन्होंने बताया कि जिला को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएससी अनुसार 9 खण्डों में बांटा गया है व प्रत्येक खण्ड में एक उच्च अधिकारी को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है जो अपने खण्ड में कोविड टीकाकरण की पूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला में बचे हुए लाभार्थियों को दोनो डोज के टीके लगाने व पूर्ण टीकाकरण के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए है ताकि जिला में टीकाकरण अभियान को बढ़ावा दिया जा सके और लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सकें।
इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल ङ्क्षसह गिल, नगराधीश देवेन्द्र शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष नैन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेश कुमा व अन्य बीडीपीओ सहित स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला यमुनानगर में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के चलते अब तक 15 लाख 3 हजार 53 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिनमें से 878714 लाभार्थियों को पहली डॉज का टीका लगाया गया है तथा 604981 लाभार्थियों को दोनों डॉज का टीके लग चुके है।
इसके साथ ही 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के 19358 युवा लाभार्थियों को भी पहली डॉज का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि टीकाकरण अभियान के तहत मिशन मोड पर घर-घर से लोगों को बुलाकर उनका टीकाकरण करवाए और इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में पटवारियों व ग्राम सचिवों और शहरी क्षेत्र में नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से यह कार्य करवाया जाए।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला यमुनानगर में 18 वर्ष से अधिक आयु के 944753 लाभार्थी पंजीकृत है जिनमें से 878714 को पहली डॉज का टीका लगाया जा चुका है तथा 66039 लाभार्थियों का टीकाकरण शेष है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सरकारी और निजी स्कूलों में 73 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि 20 जनवरी तक टीकाकरण अभियान को हर हालत में पूरा करना है।