Yamunanagar : उपायुक्त ने किया शिक्षा केन्द्र का निरीक्षण

Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul : उडान परियोजना के तहत कदम सैंटर द्वारा तीर्थ नगर के राजकीय स्कूल के प्रांगण में 3 तथा प्राचीन शनि मन्दिर नजदीक रेलवे पुल टपरिया यमुनानगर वार्ड न. 12 में 2 सैंटर चलाएं जा रहे है जिसमें गरीब तबके डेहा बस्ती के बच्चों को पढाया जा रहा है व शिक्षित किया जा रहा है।

टपरियां यमुनानगर के ऐसे शिक्षा केन्द्र का निरीक्षण उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया और उन्होंने बच्चों से शिक्षा एवं पढाई के बारे में अनेको प्रश्र पूछे जिनका गरीब स्लम बस्तियों के बच्चों ने सही-सही उत्तर दिये और उपायुक्त ने बच्चों को उनकी खाने की चीजो की पंसद भी पूछी और बच्चों को टाफियां प्रदान करवाई।

इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान की डीपीसी सुमन बहमनी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आंचल त्यागी, एपीसी जय कुमार, राजकीय स्कूल बाडी माजरा के मुख्य अध्यापक अशोक कुमार, ओपन सेलटर होम से परियोजना समन्वयक संजीव बर्मन, सामाजिक कार्यकर्ता तारिक अजीज, आऊट रिच वर्कर संदीप कुमार सैनी, टपरियां यमुनानगर से सही राम वाल्मीकि सहित स्लम बस्ती के निवासी, सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्लम बस्ती के गरीब बच्चे जो टपरियां उडान परियोजना के कदम सैंटर में शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनसे कविताएं सुनी और खुशी जाहिर की है कि आज  सरकार कि उडान परियोजना से गरीब स्लम बस्तियों के बच्चो को लाभ मिलना शुरू हो गया है और प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद ऐसे बच्चों का स्कूलों में नियमित रूप से दाखिला किया जाएगा। जहां पर उन्हे सरकार की ओर से दी जानी वाली सभी प्रकार की  स्कूली शिक्षा सुविधा, मीड डे मील की सुविधा व अन्य प्रकार की सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएगी ताकि ऐसे बच्चे शिक्षा प्राप्ता करके मुख्य धारा से जुड कर देश के जिम्मेवार नागरिक बन सके।
उन्होंने बच्चों से पूछा कि क्या उन्हें पढाई अच्छी लगती है और वे पढ लिखकर क्या बनना चाहते है। बच्चों ने अपनी-अपनी रूचि के अनुसार उपायुक्त महोदय को उत्तर दिए और उनके उत्तरो को सुन कर लगा कि गरीब स्लम बस्तियों के बच्चे भीख मांगने की प्रवृति को छोडकर व शिक्षा ग्रहण करके देश के कर्णधार बनाना चाहते है और जिला में उडान परियोजना सफल होती नजर आ रही है। स्लम बस्ती के निवासियों ने उपायुक्त पार्थ गुप्ता के समक्ष कुछ मांगे रखी जिन्हे उन्होंने पूरा करने का आश्वसन दिया।
Previous articleYamunanagar : भाषण प्रतियोगिता में मोक्षिता ने मारी बाजी
Next articleYamunanagar : सरकार ने वन टाइम सेटेलमेंट योजना की लागू