Bilaspur : डी.सी. ने किया सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड द्वारा करवाएं जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण
Yamunanagar Hulchul : उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बिलासपुर उपमण्डल के गांव मलिकपुर बांगर, रूकाली, खानुवाला,चिंतपुर, जोगीवाला, रामगढ़ सवाई, भम्रौली, गाढ़वाली, काठगढ़, आदिबद्री, राजपुर, रामपुर, नगली, तीहानो, लेदा खादर, ताजेवाला, लाल टोपी, ममदूबांस, शहजादवाला,चीकन के किनारे लगाए जा रहे पत्थरों के बांधो व स्टोन स्टडों के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पत्थरों के बांधों व स्टोन स्टडों के निर्माण का कार्य हर हालत में निर्धारित अवधि तक अवश्य पूर्ण होना चाहिए।
उपायुक्त ने सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड द्वारा करवाएं जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया व आदिब्रदी श्री केदारनाथ मंदिर में माथा टेक कर दर्शन किया। उपायुक्त गिरीश अरोरा ने स्पष्ट किया कि यमुना नदी के किनारे बसे गांवों व अन्य नदियों के किनारे बसे गांवों की कृषि योग्य भूमि को जल कटाव से बचाने व उक्त सभी गांवों की आबादी को सम्भावित बाढ़ के खतरों से बचाने के लिए पत्थरों के बांध व स्टोन स्टडों के निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए कदम उठाए जा रहे है।
उन्होंने गांव मलिकपुर बांगर, रूकाली, खानुवाला,चिंतपुर, जोगीवाला, रामगढ़ सवाई, भमनौली, गाढ़वाली, काठगढ़, आदिबद्री, राजपुर, रामपुर, नगली, तीहानो व अन्य गांवों में लोगों की समस्याएं भी सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निवारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नदियों के किनारे पत्थरों के बांधों व स्टोन स्टडों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिहं गिल, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, बिलासपुर की तहसीलदार चेतना, छछरौली के तहसीलदार तरूण सहोता, बिलासपुर के बीडीपीओ बलराम गुप्ता, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार व अन्य पंचायत अधिकारी, जिला खनन अधिकारी नीरज कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता रवि शंकर मित्तल, कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार व विनोद कुमार, उपमण्डल अधिकारी विनोद वर्मा व सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी, सहित अन्य गांवों के सरपंच, पंच व ग्रामीण तथा एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul are : Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog