श्रमिकों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखें अधिकारी : उपायुक्त

logo, Yamunanagar Hulchul Logo, यमुनानगर_हलचल, #YamunanagarHulchul,
यमुनानगर। उपायुक्त मुकुल कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला में सेफ कैंप बनाएं गए हैं। श्रमिकों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सेफ कैंपों में इन सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी ताकि यदि कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना के संक्रमण की चपेट में आया हो, उसकी समय रहते जांच हो सके और उसे क्वारंटाइन किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि संंबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे श्रमिकों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखें और ऐसे श्रमिकों को यह समझाया जाए कि वे सेफ कैंपों में रहें और इन्हें खाना, चिकित्सा व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।
उन्होंने बताया कि जिला में श्रमिकों के लिए सेफ कैंप बनाएं गए हैं। जिसमें राधा स्वामी सत्संग भवन गांव तेजली जगाधरी में जिसके इंचार्ज सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार मो0 न0-9988968203, राधा स्वामी सत्संग भवन जम्मू कालोनी कैंप यमुनानगर जिसके इंचार्ज पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता रविन्द्र राठौर मो0न0-9416114177, राधा स्वामी सत्संग भवन गांव ससोली जिसके इंचार्ज डीटीपी अमित मधोलिया मो0न0-9996693467, राधा स्वामी सत्संग भवन रादौर जिसके इंचार्ज आरओ प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड निर्मल कश्यप मो0न0-9953764159, राधा स्वामी सत्संग भवन बिलासपुर जिसके इंचार्ज कार्यकारी अभियंता सरस्वती हैरीटेज डिवीजन जगाधरी सतबीर सिंघल मो0न0-7015470195, राधा स्वामी सत्संग भवन सढ़ौरा जिसके इंचार्ज एक्सईएन एचएसएएमबी अमित प्रकाश मो0न0-9416568842 तथा राधा स्वामी सत्संग भवन छछरौली जिसके इंचार्ज एक्सईएन बीबीएमबी नरेन्द्र कुमार मो0न0-9991216054 को बनाया गया है।
Previous articleमेयर ने किया‌ रिलीफ कैंपों का निरीक्षण, बोले सोशल डिस्टेंस बनाए रखें
Next articleश्री पंचमुखी हनुमान कल्याण समिति ढ़ाकेवाला ने हरियाणा मुख्यमंत्री करोना रिलीफ फंड में दिये 5 लाख रुपये