यमुनानगर। पर्यावरण मित्र फाउडेंशन व भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा सिविल अस्पताल यमुनानगर के ट्रोमा सैंटर के रक्तदान केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने शिरकत की तथा स्वयं भी रक्तदान कर सबको इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व उन्होंने सिविल अस्पताल के प्रांगण में अपने कर कमलों से रूद्राक्ष का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। उनके साथ ही सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय दहिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना, सचिव रैडक्रास, प्रदीप अग्रवाल व जूनियर जसपाल भटटी ने भी पौधारोपण किया।
उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने पर्यावरण मित्र फाउडेंशन द्वारा करवाए गए 51 नेत्रदान फार्म को रोटरी आई रिवेरा व 6 मरणोउपरांत अंगदान फार्म को वृंदा प्रचारिणी संस्था को देते हुए कहा कि पर्यावरण मित्र फाउडेशन द्वारा समाज हित में जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है और सराहनीय कार्यों के लिए चिराग सिंघल एक उदाहरण है तथा रैडक्रास व सिविल अस्पताल का सहयोग भी प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं को साथ लेकर चलने का कार्य सराहनीय है। इसमें प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने संस्था के कार्यों की पं्रशसा की और कहा कि रक्तदान का कार्य सर्वश्रेष्ठï है तथा रक्त का कोई भी विकल्प उपलब्ध नहीं है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय दहिया ने कहा कि पर्यावरण मित्र फाउडेशन द्वारा 2000 यूनिट रक्त का लक्ष्य लिया गया है और उनमें से 1700 यूनिट रक्त का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। विशिष्टï अतिथि प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि अपने 35वें जन्म दिन के अवसर पर चिराग सिंघल ने जो कार्य किया है वह अनुसरणीय है। उसका अनुसरण सबको करना चाहिए ताकि लोगों में समाज सेवा का भाव जागृत हो।
पर्यावरण मित्र फाउडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने कहा कि उपायुक्त गिरीश अरोड़ा के कुशल नेतृत्व में जिला में सामाजिक सम रसता का भाव उत्पन्न हो रहा है और स्वयं भी रक्तदान कर उपायुक्त महोदय ने सभी को प्रेरणा देने का कार्य किया है। उन्होंने रोटरी आई रिवेरा, लायंस कलब जगाधरी, गैलक्सी, वृंदा प्राचारिणी, भारत तिब्बल सहयोग मंच, जिला रैडक्रास व सिविल अस्पताल की पूरी टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्त के अभाव में नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर व अन्य अधिकारी, नीलम बंसल, एम भाटिया, नीरज महाजन, अभिषेक मिढडा, मनीषा अग्रवाल, सीमा शर्मा, सीमा, बबीता जिन्दल, अनीश गोयल, संजय, विनय बंसल, तरूण गोयल, मंयक गर्ग, अनुराग सिंघल, मोहित बंसल, दिनेश मित्तल, डॉ. निशा व शिव कांत मंगला आदि उपस्थित थे, जिन्होंने उपायुक्त गिरीश अरोड़ा को स्मृति चिन्ह आम का पौधा व तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया।