यमुनानगर। समाज के लिए कुछ करने की ललक के चलते डीसी गिरीश अरोडा एक बिजनेसमैन से जिला उपायुक्त बने है। इस मुकाम तक पहुंचने में उन्होंने एक बिजनेसैन, स्टूडेंट और पेरटेंस की भूमिका एक साथ निभाई र्है। पढाई के प्रति रूचि इस कदर थी कि उन्होंने सुबह अपने परिवार का बिजनेस संभाला और शाम को इवनिंग क्लासिस ज्वाइन कर लॉ कम्पलीट की। शायद ही आपको पता हो कि डीसी गिरोश अरोडा चार्टेड एकाउंटेंट भी है। यमुनानगर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की मासिक मीटिंग में बतौर चीफ गेस्ट पधारे श्री गिरीश अरोडा ने अपनी कहानी सुनाकर उपस्थित लोगों को जीवन में सफलता के मंत्र भी दिए। बिजनेसमैन से डीसी बनने तक उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा सोत है जो बढती उम्र का बहाना बनाकर अपने सपने को साकार नहीं कर पाते।
आइए डीसी महोदय के मुंह से सुंनते हैं उनके संघर्ष की दास्ता…