DC ने बिलासपुर  में अंत्योदय सरल केंद्र का किया उदघाटन

यमुनानगर/ बिलासपुर। उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने एसडीएम कार्यालय बिलासपुर  में अंत्योदय सरल केंद्र का उदघाटन किया। सढौरा के विधायाक बलवंत सिंह मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने कहा कि 198 स्कीम व 135 सेवाएं  यहां पर दी जाएगी और आने वाले समय में सभी जरूरी सेवाएं भी सरल केंद्र पर मुहैया कराई जायेगी। हैल्प डेस्क से पहले टोकन लेना होगा उसके बाद स्क्रीन पर टोकन  नंबर आने पर आप किसी भी काउंटर पर जा कर अपना कार्य करवा  सकते है। हर एक काउंटर से आप किसी भी सेवा का लाभ ले सकते हैं । हेल्प डेस्क से आपको ऑनलाइन फार्म भरने की सेवा भी दी गई हैं। हर कॉउंटरर पर डबल स्क्रीन लगाई गई है जिससे कि आप ऑनलाइन फार्म  की जांच कर सके और कोई भी गलती ना हो।
उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने एक-एक करके सभी काउंटरों का निरीक्षण भी किया और कार्य करवाने आए लोगों से बात भी की। एसडीएम नवीन आहुजा ने कहा कि किसी भी सेवा के लिए दलालो के चक्कर मे ना आकर अपना कार्य अंत्योदय सरल केंद्र से ही कराएं।
इस मौके पर नायब तहसीदार बिलासपुर बलवंत सिंह, नायब तहसीलदार छछरौली आनंद रावल, बीडीपीओ बिलासपुर दिनेश कुमार, बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार,सीडीपीओ रेणु चावला व कुमारी सीमा प्रसाद,खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार, एसईपीओ सुशील मंगल, ग्राम सचिव राजेश कुमार व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Previous articleएडीजे के सुपुत्र शाश्वत जैन की टीम ने ईरान में जीता रजत पदक
Next articleसोम व पथराला का कहर, पानी उतरा तो नज़र आईं टूटी सड़कें…