*आर्टिस्टिक व रिद्मिक जिम्नास्टिक में अर्जित किया गोल्ड
यमुनानगर। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में डीएवी गल्र्स कॉलेज की टीम ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में गोल्ड, रिद्मिक जिम्नास्टिक में गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य, वॉलीबॉल में सिल्वर मेडल जीतकर कॉलेज व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाडिय़ों ने ३२ हजार रुपये नगद राशि भी जीती हैं। कॉलेज में पहुंची विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. विभा गुप्ता ने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सभी को सम्मानित किया जाएगा।
टीम इंचार्ज बॉबी देवी ने बताया कि तेजली खेल परिसर में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर से आए सैंकड़ों खिलाडिय़ों ने भाग लिया। डीएवी गल्र्स कॉलेज एम.ए योग प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा रानी ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल व दो हजार रुपये का नगद ईनाम जीता। बी.वॉक हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट प्रथम वर्ष की रूबी रानी ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में ५५०० रुपये की नगद राशि जीती हैं। एम.ए योग अंतिम वर्ष की छात्रा दीक्षा ने रिद्मिक जिम्नास्टिक में उत्कृष्ठ प्रदशर्न करते हुए ७५०० रुपये की नगद राशि जीती हैं। योग प्रथम वर्ष की छात्रा ने ५५०० रुपये की नगद राशि जीती है। एम.ए योग अंतिम वर्ष की भावना ने ६००० रुपये की राशि अर्जित की है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए १२००० हजार रुपये की नगद राशि जीती हैं। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. विभा गुप्ता ने कहा कि कॉलेज की छात्राएं खेलों के साथ-साथ शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों अग्रणीय है। छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन किया है। जो कि गर्व की बात है। कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में ३२ हजार की राशि जीत कर जिले भर में कॉलेज का नाम रोशन किया है।