डीएवी कॉलेज की तीन छात्राओं ने कुश्ती मेें राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीते

Yamunanagar Hulchul Achievements Logo badhai congratulations
यमुनानगर (साढौरा)। डीएवी कालेज की छात्राओं मीनाक्षी, अंजलि एवं निशा ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित सीनियर नैशनल भारत खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की सफलता प्राप्त की है। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो.अनुराग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित इन खेलों में मीनाक्षी ने 55 किग्रा भार वर्ग, अंजलि ने 58 किग्रा भार वर्ग तथा निशा ने 75 किग्रा भार वर्ग की कुश्ती में स्वर्ण पदक जीते। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्य अतिथि के तौर पर इन छात्राओं को पदक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं को बधाई देते हुए ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसीपल डा.रणपाल सिंह ने इन छात्राओं की उपलब्धि को कॉलेज व क्षेत्र के अलावा समस्त प्रदेश के लिए गौरवमयी बताया। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं के बेहतर प्रशिक्षण के लिए कॉलेज द्वारा समुचित प्रबंध किए जाएंगे।
Previous articleगुरसिख हमेशा सतगुरू के हुक्म में रहता है : टेक चंद
Next article9 अगस्त के जेल भरो आंदोलन में रिटायर्ड कर्मचारी भी होंगे शामिल