यमुनानगर/साढौरा। कुरुक्षेत्र विश्वविधालय में आयोजित इंटर कॉलेज कुश्ती चैंपियनशिप में स्थानीय डी ए वी कॉलेज की महिला पहलवानों ने चार गोल्ड एवं एक कांस्य पदक जीत कर ओवर आल चैंपियनशिप जीती। कॉलेज प्राचार्य डॉ रणपाल सिंह ने कॉलेज की महिला पहलवानों के जबरदस्त प्रदर्शन पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि कॉलेज की समस्त महिला पहलवानों न केवल कॉलेज का बल्कि इलाके का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।
खेलकूद इंचार्ज प्रो तेजवीर सिंह एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता प्रो0 अनुराग ने बताया कि कॉलेज की छात्रा राधिका ने 62 किलो ग्राम, निशा ने 76 किलोग्राम, अंजली ने 59 एवं मीनाक्षी ने 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।छात्रा लक्ष्मी ने 54 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता। कॉलेज में पोहचने पर खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत किया गया। कॉलेज की इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर है। इस अवसर पर प्रो दलबीर सिंह, आर के कुर्रा, परमजीत सिंह पाहवा एवम अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
खेलकूद इंचार्ज प्रो तेजवीर सिंह एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता प्रो0 अनुराग ने बताया कि कॉलेज की छात्रा राधिका ने 62 किलो ग्राम, निशा ने 76 किलोग्राम, अंजली ने 59 एवं मीनाक्षी ने 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।छात्रा लक्ष्मी ने 54 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता। कॉलेज में पोहचने पर खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत किया गया। कॉलेज की इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर है। इस अवसर पर प्रो दलबीर सिंह, आर के कुर्रा, परमजीत सिंह पाहवा एवम अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
|