यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में पोस्टर, स्लोगन व कुकिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. विभा गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभागाध्यक्षा डा. आभा खेतरपाल बताया कि कुकिंग प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। पूरक आहार और स्वस्थ मां के लिए पौष्टिक आहार बनाना शामिल रहा। छात्राओं ने पोस्टर के जरिए भी पौष्टिक आहार बनाने के तौर तरीकों के बारे में बताया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम:
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में बीए अंतिम वर्ष की महक ने पहला, बलविंद्र ने दूसरा तथा दिव्या ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीएससी अंतिम वर्ष कृति को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन में बीए अंतिम वर्ष की बलविंद्र ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की नेहा ने दूसरा तथा बीएससी अंतिम वर्ष की वैशाली ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीएससी अंतिम वर्ष की अर्शप्रीत व नंदिता को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। पूरक आहर कुकिंग कंपीटिशन में एम.कॉम अंतिम वर्ष की स्वाति व सरूचि ने पहला तथा बीएससी अंतिम वर्ष की राहत व शिवानी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। स्वस्थ मां के लिए आयोजित कुकिंंग कंपीटिशन में एम.कॉम अंतिम वर्ष की प्रिया व निशा ने पहला, सिमरन व तरिपता ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बीए प्रथम वर्ष क नेहा ने तीसरा स्थान अर्जित किया।