वैल्फेयर एसोसिएशन ने मनाई रूस्तमे हिंद पहलवान दारा सिंह की पुण्यतिथि

यमुनानगर (रादौर) । फिल्म अभिनेता व रूस्तमे हिंद पहलवान दारा सिंह की पुण्यतिथि शुक्रवार को वैल्फेयर एसोसिएशन रादौर की ओर से शहर में मनाई गई। एसोसिएशन के प्रधान कर्मवीर खुर्दबन व संरक्षक सुशील अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पहलवान दारासिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। प्रधान कर्मवीर खुर्दबन ने कहा कि पहलवान दारासिंह ने देश का नाम कुश्ती के क्षेत्र में दुनियाभर में रोशन किया था। उन्होंने हंगरी के प्रसिद्ध पहलवान किंग कॉन्ग, कनाडा के पहलवान जॉर्ज गॉर्दिएंको व न्यूजीलैंड के पहलवान जॉन डासिल्वा जैसे दिग्गज पहलवानों को धूल चटाकर देश का नाम रोशन किया था। उन्होंने देश की कुश्ती को दुनियाभर में शौहरत दिलवाई थी। आज भी दारासिंह के बराबर का देश में कोई पहलवान नहीं है। वह राज्यसभा के लिए नामित पहले खिलाडी थे। जिन्हें राज्यसभा में सांसद बनाया गया था। इसके अलावा उन्होंने लगभग 148 फिल्मों व प्रसिद्ध धारावाहिकों में काम किया। जबवी मैट दारासिंह की अंतिम फिल्म थी। दारासिंह ने सबसे ज्यादा 16 बार फिल्मों में प्रसिद्ध अभिनेत्री मुमताज के साथ अभिनेता के तौर पर काम किया। स्वर्गीय पहलवान दारासिंह ने खेलों, फिल्मों, राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया। उसको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने जीवन में 500 से अधिक कुश्तियां लडी जिनमें से एक में भी वह पराजित नही हुए। इस अवसर पर  प्रधान कर्मवीर खुर्दबन,सुशील अग्रवाल,प्रिंसिपल महेशचंद्र अग्रवाल, भगवतदयाल कटारिया, सतीश बठला,अमित गुप्ता, सोनू सरदार,मास्टर सुरेन्द्र चौहान, रोहित अरोडा, रणबीरसिंह छोटेलाल, सतविन्द्रसिंह रिंकू ,सूनील कांबोज, मास्टर प्रवेश कुमार, मास्टर गुरचरणसिंह, मास्टर बलजीत रोहिला, दर्शनलाल कांबोज, सुखबीरसिह सुक्खा,लालसिंह कांबोज, जगमाल पंच, मनमोहन सिंह औजला, सुभाष मटटू, मुकेश मक्की, संजय ढांडा आदि उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous article15 जुलाई को अम्बाला में कुमारी शैलजा को ज्ञापन देगी पैंशन बहाली संघर्ष समिति
Next articleहवन यज्ञ व मन्त्रोचारण के साथ हुआ एमएलएन कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ