सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में हवन के साथ नए सत्र की शुरुआत

यमुनानगर। सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में शैक्षणिक-सत्र २०१८-१९ की शुरुवात हवन-यज्ञ के साथ हुई। इस अवसर पर प्राचार्य अनिल कुमार,सभी विभागाध्यक्ष ,स्टाफ के सम्मानित सदस्यों के साथ स्टूडेंट्स के पेरेंट्स तथा स्टूडेंट्स बड़ी-संख्या में सम्मिलित हुए. हवन के पश्चात् फर्स्ट-ईयर के सभी स्टूडेंट्स को प्राचार्य अनिल कुमार
तथा सम्बंधित विभागाध्यक्षों नें ब्रांच-वाइज सम्बोधित किया। प्राचार्य महोदय नें कहा कि
जिन स्टूडेंट्स नें हमारे पॉलिटेक्निक में एडमिशन लिया है वे सभी सौभाग्यशाली हैं क्योंकि हमारा
पॉलिटेक्निक तीन बार नॉर्थर्न इंडिया के बेस्ट पॉलिटेक्निक के ख़िताब से अलंकृत हो चुका है। हमारे
पॉलिटेक्निक का ऐकडेमिक तथा स्पोर्ट्स के फील्ड में हरियाणा में अव्वल स्थान है। हमारे यहाँ से शिक्षा
ग्रहण कर स्टूडेंट्स देश-विदेश में महत्त्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर देश,समाज एवं मानवता की सेवा कर
रहे हैं जो कि हमारे तथा हमारी संस्था के लिए गौरव एवं गर्व की बात है।  उन्होनें आगे कहा कि स्टूडेंट्स
के ऐकडेमिक एवं आलराउंड डेवलपमेंट के लिए संस्था में सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा सभी
विभागों में योग्य एवं अनुभवी स्टाफ हैं। अगर स्टूडेंट्स अपने तीन वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम को सफलता
पूर्वक पूर्ण कर लेते हैं तो उनके लिए प्लेसमेंट की भी कोई समस्या नहीं होगी क्योकि हमारा अब तक
का प्लेसमेंट रिकॉर्ड सराहनीय रहा है। उन्होनें सभी स्टूडेंट्स के उज्जवल एवं मंगल मय भविष्य की कामना
भी किया।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

Previous articleस्पीकर साहब, गांव से गुजर रहे रजवाहे को पक्‍का करवा दो…..
Next articleराजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 8 रामपुरा में किया पौधारोपण