बार बार लग रहे बिजली के कट, जठलाना सब स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन

जठलाना पावर स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करते ग्रामीण। 
जठलाना पावर स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करते ग्रामीण। 
यमुनानगर (रादौर)। बिजली के बार बार कट लगने से जठलाना फीडर से जुडे किसानों ने जठलाना सब स्टेशन पर सोमवार को अपना रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गांव जठलाना निवासी देवेन्द्र, संजीव, सतबीर, केसरसिंह मोहडी, विजय बरसान, राजकुमार, नीरज राणा नागल, साहबसिंह खजूरी, अर्जुन राणा, रामकुमार आदि ने बताया कि जठलाना फीडर से चलने वाली खेतों की लाईट का कोई समय नहीं है। रात को भी बिजली लंबे समय के लिए कट लगाए जाते है। उन्होंने कहा कि जब भी कट लगने के बारे में विभाग के कर्मचारियों से पूछा जाता है तो यह कहकर टाल दिया जाता है कि उनके फीडर का समय बदल गया है। जब कई दिनों तक उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला तो वे मजबुर होकर जठलाना पावर हाऊस पर इक्टठे हुए और रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उन्हें शैडयूल के मुताबिक बिजली नहीं दी गई तो वे सडकों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबुर हो जाएगे। इस बारे यमुनानगर 1 के एसडीओ विशाल सैनी मौके पर  पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उन्हें शैडयूल के मुताबिक 8 घंटे बिजली दी जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद किसान वापिस लौट गए।
Previous articleनागल व दोहली में ग्रामीणों को स्वच्छता, वर्मी कंपोस्ट बारे किया जागरूक
Next articleपश्चिमी यमुना नहर में अवैध खनन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, काम रुकवाया