युवा क्लब बुबका की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

यमुनानगर(रादौर)। युवा क्लब बुबका की ओर से शहीद उधमसिंह ग्राऊंड में वीरवार को 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रादौर के पार्षद एवं कांग्रेसी नेता देवेन्द्र लक्की ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर अनीत कांबोज ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में गांव  कलरी जागरी, बन, बुडडा, बकाली, बुबका, रादौरी, सिली, बकाना, चमरोडी आदि गंावों की 32 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता की फाईनल विजेता टीम कों 21 हजार रूपए व दूसरे स्थान पर रहने वाटी टीम को 8100 रूपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के मैचों में मैन ऑफ दा मैच आने वाली खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।  इस अवसर पर पार्षद देवेन्द्र लक्की ने कहा कि खेलों से हमारा मानसिक व शारीरिक दोनो तरह का विकास होता है। हम खेलों में भाग लेकर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है। खेलों से युवा नशे जैसी बुराईयों से बच सकते है। युवा वर्ग अपना ध्यान पढाई के साथ साथ खेलों में लगाए। जिससे वह स्वस्थ रहेंगे। इस अवसर पर सचिना  डबरा, अनीत कांबोज, विक्की बुबका, सौरभ बुबका, उमेश, रॉकी, हिमंाशु सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

 

 

Previous article27 जून 1857 को बरगद के पेड पर दी गई थी 167 क्रांतिकारियों को फांसी
Next articleथम गईं ट्रेनो को रफ्तार देने वाले की सांसे