– 25 अक्तूबर को 11 नए कोरोना के केस आए, 40 मरीज ठीक हुए।
– जिला यमुनानगर में कोरोना के 212 सक्रिय मरीज हैं।
#यमुनानगर_हलचल। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिला यमुनानगर कोविड-19 का रिकवरी रेट 94 प्रतिशत हो गया है। जिला यमुनानगर का डबलिग रेट 149 दिन है। अब तक जिले में कुल 5088 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। आज 40 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक जिले में 4783 कोरोना पोजिटीव मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 25 अक्तूबर 2020 को 11 नए कोरोना के केस आए हैं। जिनमें 28 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय पुरुष नजदीक तेजली से, 18 वर्षीय पुरुष बाढ़ी माजरा से, 72 वर्षीय पुरुष मुस्तफाबाद से, 62 वर्षीय महिला गांव तालाकोर से, 65 वर्षीय महिला गांव मनका मुस्तफाबाद से, 35 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय पुरुष गांव लवाना से, 60 वर्षीय पुरुष गांव पीपली माजरा से, 25 वर्षीय पुरुष रेलवे पुलिस जगाधरी वर्कशॉप से, 29 वर्षीय पुरुष गांव बिलासपुर का रहने वाला है।
– जिला यमुनानगर में कोरोना के 212 सक्रिय मरीज हैं।
#यमुनानगर_हलचल। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिला यमुनानगर कोविड-19 का रिकवरी रेट 94 प्रतिशत हो गया है। जिला यमुनानगर का डबलिग रेट 149 दिन है। अब तक जिले में कुल 5088 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। आज 40 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक जिले में 4783 कोरोना पोजिटीव मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 25 अक्तूबर 2020 को 11 नए कोरोना के केस आए हैं। जिनमें 28 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय पुरुष नजदीक तेजली से, 18 वर्षीय पुरुष बाढ़ी माजरा से, 72 वर्षीय पुरुष मुस्तफाबाद से, 62 वर्षीय महिला गांव तालाकोर से, 65 वर्षीय महिला गांव मनका मुस्तफाबाद से, 35 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय पुरुष गांव लवाना से, 60 वर्षीय पुरुष गांव पीपली माजरा से, 25 वर्षीय पुरुष रेलवे पुलिस जगाधरी वर्कशॉप से, 29 वर्षीय पुरुष गांव बिलासपुर का रहने वाला है।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि जिला यमुनानगर में 105 पोजिटीव मरीजों को घर पर ही ‘होम आईसोलेटÓ किया गया है। अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 212 सक्रिय मरीज हैं जिनमें से 34 एक्टीव केस दूसरे जिले व राज्यों के अस्पतालों में दाखिल हैं। आज 25 अक्तूबर 2020 को शाम 4 बजे तक यमुनानगर की कोविड-19 टेस्टींग टीम द्वारा 362 सेम्पल लिए गए हैं और सेम्पल लेने की प्रकिया अभी जारी है। अभी तक कुल 102351 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 96394 सैम्पलों की रिपोर्ट नैगेटीव आयी है तथा 923 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड कन्ट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन न. 9817664700, 9817820600, 9817889600 हैं।
.
#YamunanagarHulchul, #Yamunanagar_Hulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, Hulchul, यमुनानगर हलचल, Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/ Yamunanagar
.
#YamunanagarHulchul, #Yamunanagar_Hulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, Hulchul, यमुनानगर हलचल, Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/ Yamunanagar