यमुनानगर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर फिल्ड में रहकर जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में शनिवार को मेयर हाउस में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षामंत्री कंवरपाल व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर मदन चौहान ने की। इस दौरान उन्होंने 175 कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इसमें नगर निगम की 82 महिला सफाई कर्मचारी व वार्ड नंबर एक से तीन के 93 पुरुष सफाई कर्मचारी शामिल थे।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि कंवरपाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, ज्वाइंट कमिश्नर भारत भूषण कौशिक, अंबाला सांसद के निजी सचिव राजेश सपरा, मीडिया प्रभारी बांके अरोड़ा, एक्सईएन आनंद स्वरूप, एक्सईन प्रमोद कुमार, हरजिंद्र सिंह छत्तवाल, सीएसआई अनिल नैन, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, नगर निगम पार्षद राम आसरे, पार्षद विनोद मरवाह, पार्षद अभिषेक मोदगिल, पार्षद संजीव कुमार, पार्षद सविता कांबोज, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, पार्षद रानी कालड़ा, पार्षद प्रिंस शर्मा, पार्षद उषा आदि ने सभी सफाई कर्मचारियों को फूलों के हार व उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लाइनों में खड़े थे।
शिक्षामंत्री कंवरपाल ने सभी कोरोना योद्धाओं को उत्साह बढ़ाया। कंवरपाल ने कहा कि इन सभी कोरोना योद्धाओं की मेहनत व सहयोग से अपना जिला कोरोना जैसी महामारी से मुक्त है। इसलिये हम सभी आपका धन्यवाद व आभार प्रकट करते है। हम अपने घरों में इसलिए सुरक्षित हैं, क्योंकि हमारे ये योद्धा मैदान में इस महामारी से लड़ रहे है व समाज को स्वच्छ रखने में सहयोग कर रहे हैं। मेयर मदन चौहान ने कहा कि कोरोना योद्धा डॉक्टर्स, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी अन्य प्रशासन अधिकारी व कर्मचारी देश में व्याप्त प्राकृतिक आपदा में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में लगे हुए है और समाज को इस आपदा से मुक्त करने में अग्रसर है। हम स्वच्छता के रूप में पूरे हरियाणा में पहले स्थान पर आए है। संकट की इस घड़ी में हमारे ये सभी कोरोना योद्धा कोरोना रूपी अदृश्य दुश्मन से लड़ रहे है। इन सभी कर्मचारियों का सहयोग बहुत ही सराहनीय है। समाज में इन कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन के लिए नगर निगम की ओर से यह प्रयास किया गया।