Yamunanagar Hulchul : कोरोना मुक्त भारत और सुरक्षित भारतीय अभियान को लेकर चलाए जा रहे व्यापक कोविड-19 रोधी टीकाकरण के तहत गुरु नानक खालसा शिक्षण संस्थानों के प्रांगण मे मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे मे और जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ अमित जोशी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मेजर हरिन्दर सिंह कंग ने किया।
सी.एम.ओ. डॉ विजय दहिया, जिला के टीकाकरण अधिकारी डॉ विजय विवेक और शिविर प्रभारी डॉ वी.पी.एस. मान के मार्गदर्शन मे आयोजित इस शिविर में कुल 1500 कोवैक्सिन टीकों की व्यवस्था थी। उन्होंने बताया कि 1000 टीके पहली खुराक व 500 टीके दूसरी खुराक के लिए थे। डॉ जोशी ने बताया कि मौके पर 713 लोगों को पहला टीका तथा 141 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया। इस प्रकार कुल 854 नागरिकों को शिविर मे टीके लगाए गए जिनमे महिलाएं,बुजुर्ग, गर्भवती और विशेष नागरिक शामिल थे।
ख्य अतिथि डॉ मेजर हरिन्दर सिंह कंग ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर टीकाकरण अब बिल्कुल अनिवार्य हो गया है। इसलिए सभी नागरिक कोविड नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण जरूर करवाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर पूर्व के राज्यों,केरल,महाराष्ट्र और यहाँ तक कि दिल्ली मे कोरोना के बढते मामले फिर से कोरोना के आने की आहट है। इसलिए किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही न बरतते हुए सावधान रहें तथा दूसरों को भी सावधान करें और टीकाकरण हेतु सभी को प्रेरित करें।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने सामुदायिक सेवा को समर्पित इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है। शिविर मे सिविल अस्पताल की ओर से ए.एन.एम. ममता, किरण, रीना, नीलम, फर्मासिस्ट रीतू, नीतू, पूजा, अनुज, एन.सी.सी. कैडेट, यूथ रेडक्रास व एन.एस.एस. विद्यार्थी राजन, मनीषा, पंकज प्रो बालकिशन, डॉ कैथरीन मसीह, डॉ संजय विज, डॉ विनय चंदेल, गुरु गोविन्द सिंह फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुमार गौरव, हरमिंदर कौर,डा भावना चोपडा, डॉ मनमिन्दर कौर, डॉ प्रियंका कृपलानी आदि ने सहयोग किया।
.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter