Yamunanagar : आज 9 कोरोना मरीज ठीक हुए पर 15 नए केस भी आए

corona update in yamunanagar, yamunanagar hulchul, logo corona,

यमुनानगर हलचल। कोविड-19 के चलते उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला यमुनानगर की स्थिति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर कोविड-19 का रिकवरी रेट 95.15 प्रतिशत हो गया है। जिला यमुनानगर का डबलिग रेट 303 दिन है। अब तक जिले मे कुल 5491 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानाे के हैं। आज 9 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक जिले में 5225 कोरोना पोजिटीव मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 20 नवम्बर 2020 को 15 नए कोरोना के केस आए हैं।

सिविल सर्जन डॅा. विजय दहिया ने बताया कि आज 20 नवम्बर 2020 को शाम 4 बजे तक यमुनानगर की कोविड-19 टेस्टींग टीम द्वारा 804 सेम्पल लिए गए हैं और सेम्पल लेने की प्रकिया अभी जारी है। अभी तक कुल 119449 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 112126 सैम्पलों की रिपोर्ट नैगेटीव आयी है तथा 1832 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड कन्ट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन न. 9817664700, 9817820600, 9817889600 हैं।

Previous articleHaryana : हरियाणा गठन से लेकर लम्बित आरक्षण की मांग को सरकार ने किया पूरा : गंगवा
Next articleYamunanagar : तुलसी दल में समस्त तीर्थ व सभी पवित्र नदियां वास करती हैं – शास्त्री