Yamunanagar : जिले में कोरोना के 7 सक्रिय मरीज

Corona Virus Logo, Yamunanagar, yamunanagar hulchul, digital yamunanagar, yamunanagar, yamunanagar news, district yamunanagar
Corona Cases in Yamunanagar (Haryana)
Yamunanagar Hulchul : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कोरोना की स्थिति के बारे में बताया कि आज 12 सितम्बर को जिला यमुनानगर में एक कोरोना पॉजीटिव केस आए है। जिला यमुनानगर में कोविड-19 का रिकवरी रेट 98.30 प्रतिशत हो गया है। जिले का डबलिंग रेट 278 दिन है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल आबादी का 34.68 प्रतिशत का कोरोना टेस्ट हो गया है। अब तक जिले में कुल 24687 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। अब तक जिले में 24268 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुकेहैं। जिले में 1 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही आईसोलेट किया गया है।
कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. दीपिका गुप्ता ने बताया कि अब जिले में कोरोना के 7 सक्रिय मरीज हैं जिसमें से 6 मरीज अस्पताल मेें दाखिल है। अभी तक कुल 416941 सैंपल ले लिए गए हैं, जिनमें से 388683 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 1032 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड कंट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन नम्बर-9817664700, 9817820600, 9817889600 है।
Previous articleYamunanagar : फसल अवशेष प्रबन्धन कृषि यन्त्रों पर अनुदान हेतू लाभार्थियों का चयन 13 सितंबर को
Next articleYamunanagar : लोक अदालत में 1788 मुकदमों का हुआ फैसला