यमुनानगर में कोरोना पोजिटिव के तीन मामले हैं। सोशल मीडिया पर जो सात मामलों का प्रचार किया जा रहा है वह गलत है। कालिंदी कॉलोनी निवासी नांदेड साहब से आए युवक के परिजनों के सैंपल भी नेगेटिव आए हैं। इसके अलावा नादेड साहब से सढोडा में आए 9 लोगों के सैंपल भी नेगेटिव पाए गए हैं । उधर आज मीडिया से जुड़े लोगों के भी कोरोना से संबंधित टेस्ट किए गए।
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि आज 97 सैंपल ओं की रिपोर्ट आई है और सभी नेगेटिवक्टिव है । उन्होंने बताया कि मॉडर्न कॉलोनी निवासी के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भेजे गए हैं । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह बीमार व्यक्ति के प्रति द्वेष भावना ना रखें द्वेष भावना बीमारी के खिलाफ रखी जानी चाहिए ना की उस व्यक्ति को टारगेट किया जाए जो पोस्टिव आता है । उन्होंने कहा कि बाजार खुलने के बाद अब हम लोगों की जिम्मेवारी ज्यादा बन जाती है कि हम लोग जहां सोशल डिस्टेंसिग करखें वही मास्क जरूर डालें तभी हम इस बीमारी को फैलने से बचा सकते हैं ।