Jagadhri : फोटो के माध्यम से किया कोरोना के प्रति जागरुक

Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, Radaur, Deputy Commissioner Yamunanagar, Civil Surgeon Yamunanagar, Digital Yamunanagar, Yamunanagar News in HIndi, Awareness photo, Jagadhri
Jagadhri : Photographer clicked photo for corona awareness purpose.

Jagadhri Hulchul (Ravinder Punj) : फोटो के माध्यम से आम जन का दुख जानने व उससे जनता को प्रेरित करने वाले युवा शौकिया फोटोग्राफर भारत सेठी ने कोरोना के इस काल में ऑक्सीजन लगाए जिंदगी से लड़ाई लड़ते एक व्यक्ति की फोटो खींच कर जनता के समझ इसलिए पेश की है ताकि जनता उससे प्रेरणा ले सके और कोविड के नियमों की पालना करते हुए खुद को उस स्थिति में जाने से बचा सके।

भारत सेठी का कहना है कि वैसे हम किसी से बात करते हैं तो कोई हमारी बात माने या न माने लेकिन फोटो कभी झूठ नहीं बोलती। फोटो के माध्यम से जो संदेश दिया जाता है वह एकदम स्टीक होता है और दूसरे के दिलों दिमाग पर छा जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की फोटोग्राफी करने का उनका उद्देश्य उन सोते हुए लोगों को जगाना है जो नियमों की परवाह न करते हुए समाज के लिए खतरा बने हुए हैं।

 

Previous articleYamunanagar : जहां होंगे अधिक संक्रमित मरीज, वहां बनेंगे माइक्रो कंटेनमैंट जोन
Next articleYamunanagar : ‘तू भी सताया जाएगा’ गीत हुआ रिलीज