सरकार की किसान विरोधीनीतियों के विरोध में संसद का घेराव 

रादौर।अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की ओर से मंगलवार को सरकार की किसान विरोधीनीतियों के विरोध में संसद का घेराव  किया गया। संसद घेराव में भाग लेने के लिए रादौर से सैकडों कांग्रेसी कार्यकर्ता अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के जिला प्रधान सतीश सांगवान धौलरा के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुए। रवानगी से पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं के जत्थे को सतीश सांगवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावो से पहले स्वामी नांथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का किसानों से वायदा किया था। लेकिन साढे चार साल बीत जाने के बावजूद आज तक भाजपा ने अपना वायदा नहीं निभाया। किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे है। जिससे किसान कर्जमंद होता जा रहा है। पेट्रोल व डीजल के  दाम बढने से किसानों की कमर टूट गई है। लेकिन सरकार किसानों की कोई मदद नहीं कर रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे संसद घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर किसानों व मजदूरों की आवाज को बुलंद करें। इस अवसर पर बलिन्द्र संधाय, विरेन्द्र ढांडा, जयपाल ढांडा, अमरेन्द्र मानकपुर, जसविन्द्र रत्तुवाला, नायब सुढैल, अजय मेैहला, युद्धवीर काठवाला, सचिन ठसका, रूद्रप्रताप, चन्द्रभान ठसका, गुरनाम संधू, मन्द्रिपाल मोंटी, राकेश कुमार, दवनीत सांगवान, आंसू सांगवान, विजय धौलरा, सौरव धौलरा आदि मौजूद थे।
रादौर 2 – संसद घेराव में भाग लेने के लिए रादौर से रवाना होते कांगे्रसी कार्यकर्ता।
Previous articleरादौर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सत्यम पैलेस
Next articleचमरोडी में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन