रादौर। कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें समाज के हर वर्ग के लोगों के हित सुरक्षित है। कांग्रेस पार्टी ने सदा गरीब,दलित एवं समाज के पिछड़े वर्ग के लिए कल्याणकारी नीतियां बनाकर उनके उत्थान का कार्य किया है। लेकिन भाजपा सरकार ने चुनाव से पूर्व जनता से लंबे चौडे वायदे किए थे। लेकिन उन्होंने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। यह शब्द कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट धर्मबीर ढांडा कण्डरौली ने एक पत्रकारवार्ता में कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वायदे किए थे कि देश से भ्रष्टाचार पुरी तरह खत्म किया जाएगा। विदेशों से काला धन वापिस लाया जाएगा। हर परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रूपए जमा करवाने का वायदा किया था। लेकिन भाजपा सत्ता में आने पर अपने सभी वायदों पर खरा नही उतरी। भाजपा सरकार ने किसानों को स्वामी नांथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, हर साल 2 करोड युवाओं को नौकरियां देने का वायदा किया था। लेकिन भाजपा के चुनाव के समय किए गए सभी वायदे जुमले ही साबित हुए। इस अवसर पर राजपाल, ऋषिपाल, रणदीपसिंह, किरणपाल, ज्ञान सहोता, ईश्वर शर्मा, रजनीश पोसवाल आदि उपस्थित थे।