Yamunanagar : गुरू नानक गर्ल्‍स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई प्रतियोगिता

yamunanagar hulchul, gng school
Yamunanagar Hulchul : स्कूल में प्रदर्शनी का अवलोकन करते अध्यापक।

Yamunanagar Hulchul : छोटी लाईन स्थित गुरू नानक गर्ल्‍स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीवाली के उपलक्ष्य में दीया डेकोरेशन, थाली डेकोरेशन, कैंडल मेकिंग और रगोंली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका होम साईंस इंचार्ज दलजिंदर कौर ने बताया कि स्कूल निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल सरबजीत कौर के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छठी से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

इस अवसर पर स्कूल अध्यापिका नेहा, महिमा, हेमा द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई गई। प्रतियोगिताओं के परिणामों बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा की शरण, दिव्यांशी और ग्यारवीं कक्षा की खुशी, प्रिया, गगन ने प्रथम स्थान, ग्यारहवीं कक्षा की मुस्कान, सपना, रंभा ने द्वितीय, ग्यारहवीं कक्षा की विवेकी, हरमीत, स्नेहा, खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रिंसिपल सरबजीत कौर ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter

Previous articleYamunanagar : मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह में अनियमिता होने से होता है स्ट्रोक – डॉ. दहिया
Next articleYamunanagar : संजय गांधी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में हुई प्रतियोगिताएं