कॉलेज रोड पर कई दिनों से सडक पर बह रहा सीवरेज के मेन हॉल से पानी

शहर के कॉलेज रोड पर सीवरेज से बहता गंदा पानी।
शहर के कॉलेज रोड पर सीवरेज से बहता गंदा पानी।
यमुनानगर रादौर। शहर के कॉलेज रोड पर पिछले कई दिनों से बिन्नी डैरी के पास सीवरेज के मेन हॉल से गंदा पानी लगातार बह रहा है। जिस कारण स्थानीय लोग बेहद परेशान है। मामले की शिकायत पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों से भी की गई थी। इसके बावजूद सीवरेज से गंदा पानी बह रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। शहर निवासी नरेश, सुरेश, जसविन्द्र, रामकुमार, मीतू, संदीप आदि ने बताया कि कॉलेज रोड पर बिन्नी डैरी के पास पब्लिक हैल्थ का सीवरेज बना हुआ है। सीवरेज जाम होने के कारण गंदा पानी कई दिनों से सडक पर बह रहा है। जिससे सभी परेशान है। लोग गंदे पानी से गुजरने पर मजबुर है। लेकिन विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हेै। इस बारे विभाग के जेई विनोद कुमार ने बताया कि सीवरेज जाम होने के कारण गंदा पानी सडक पर बह रहा है। वीरवार को समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
Previous articleहलके के लोगों की मांगोंं को लेकर कांगेसियों ने मटके फोडकर किया प्रदर्शन
Next articleप्राइवेट स्‍कूलों को नहीं मिली मान्यता, स्कूल संचालकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन