निर्माणाधीन सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए स्टूडेंट़स का रुझान कम

रादौर 15 - गांव रादौरी में बनाया जा रहा निर्माणाधीन सरकारी कॉलेज। 
रादौर 15 - गांव रादौरी में बनाया जा रहा निर्माणाधीन सरकारी कॉलेज। 
यमुनानगर (रादौर)।  निर्माणाधीन सरकारी कॉलेज रादौरी में पहले वर्ष उम्मीद से कम छात्र छात्राएं दाखिले लेने के लिए पहुंच रहे है। कॉलेज में कुल 280 सीटों में से अभी तक केवल 105 छात्र छात्राओं ने ही बीए, बीकॉम, बीसीए व बीकॉक कंप्यूटर एपलिकेशन में दाखिला लिया है। सोमवार से सरकारी कॉलेज की कक्षाओं को सरकारी स्कूल रादौरी में अस्थाई तौर पर शुरू की जा रही है। सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य अभी तक पुरा न होने से कॉलेज में पहले वर्ष बच्चों की संख्या में काफी कमी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सतपालसिंह  ने बताया कि सरकारी कॉलेज रादौरी में बीए प्रथम वर्ष की कुल 160 सीटे है। जिनमें अभी तक केवल 61 बच्चों ने दाखिला लिया है। वहीं बीकॉम प्रथम में कुल 80 सीटें है। जिनमें केवल 32 बच्चों ने दाखिल लिया है। बीसीए में 20 सीटें है। जिनमें 6 बच्चों ने दाखिला लिया है। वही बीकॉम कम्प्यूटर एपलिकेशन में भी 20 सीटे है। जिनमें 6 बच्चों ने दाखिला लिया हेै। इस प्रकार अभी तक कुल 105 बच्चों ने कॉलेज में दाखिला लिया है। उन्होंने बताया कि बीए प्रथम वर्ष के लिए 132 बच्चों, बीकॉम के लिए 110 बच्चों, बीसीए के लिए 30 बच्चों व बीकॉम एपलिकेशन के लिए 40 बच्चों ने दाखिल लेने के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई तक विद्यार्थी 100 रूपए लेट फीस के साथ  दाखिला ले सकते है। उसके बाद 100 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीटे खाली रहने पर विद्यार्थियों को पहले आओ, पहले पाओं के तहत दाखिला दिया जाएगा।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
Previous articleकांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट धर्मबीर कण्डरौली ने सुनी लोगों की समस्याएं
Next articleओवरलोडिड वाहनों से 10 साल पहले बने कांजनु पुल में आई दरारें, सात करोड़ में बना था पुल