CNG Prices Cut: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के कम हुए दाम, देखें आज के रेट

Hindi News BusinessCNG prices reduced in Delhi NCR see todays rates in your city

CNG Prices Cut: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के कम हुए दाम, देखें आज के रेट

CNG Prices Cut: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के कम हुए दाम, देखें आज के रेट

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) द्वारा दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 78.09 रुपये होगी। नई दरें 7 मार्च यानी आज सुबह से लागू हो गई हैं। इससे पहले मंगलवार को सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने भी सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती कर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम करने का फैसला किया था।

आज आईजीएल के स्टेशन पर दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम से कम होकर 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। आईजीएल ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “गुरुवार, 7 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से आईजीएल के सभी क्षेत्रों में सीएनजी की खुदरा उपभोक्ता कीमत 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम कम की जा रही है।”

 बुधवार रात को अपनी पोस्ट में कहा गया, “दिल्ली में सीएनजी की संशोधित बिक्री कीमत 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह कल सुबह 6 बजे से 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।” .

आज के रेट

NCT of Delhi ₹74.09/- प्रति किग्रा
नोएडा ₹78.70/- प्रति किलोग्राम
ग्रेटर नोएडा ₹78.70/- प्रति किलोग्राम
गाजियाबाद ₹78.70/- प्रति किलोग्राम
मुजफ्फरनगर ₹79.08/- प्रति किग्रा
मेरठ ₹79.08/- प्रति किग्रा
शामली ₹79.08/- प्रति किग्रा
गुरुग्राम ₹80.12/- प्रति किग्रा
रेवाडी ₹78.70/- प्रति किलोग्राम
करनाल ₹80.43/- प्रति किग्रा
कैथल ₹80.43/- प्रति किग्रा
कानपुर ₹81.92/- प्रति किग्रा
हमीरपुर ₹81.92/- प्रति किग्रा
फतेहपुर ₹81.92/- प्रति किग्रा
अजमेर ₹81.94/- प्रति किग्रा
पाली ₹81.94/- प्रति किग्रा
राजसमंद ₹81.94/- प्रति किग्रा
महोबा ₹81.92/- प्रति किग्रा
बांदा ₹81.92/- प्रति किग्रा
चित्रकूट ₹81.92/- प्रति किग्रा
हापुड ₹81.20/- प्रति किग्रा

स्रोत: https://www.iglonline.net/cng-png-prices

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleन एलन मस्क न जेफ बेजोस, अब दुनिया का सबसे अमीर बना यह शख्स
Next articleशेयर मार्केट में बम-बम पर इन निवेशकों को 1.6 लाख करोड़ का नुकसान