शौचालयों की छत पर लगाई जा रही घटियां टाईले, सीएम विंडाे पर दी शिकायत

- नपा के शौचालय की छत पर लगाने के लिए लाई गई घटिया टाईले दिखाते शहर के लोग। 
नपा के शौचालय की छत पर लगाने के लिए लाई गई घटिया टाईले दिखाते शहर के लोग। 
यमुनानगर (रादौर)। नगरपालिका रादौर की ओर से बस स्टैंड रोड पर बनाए जा रहे शौचालयों की छत पर घटियां टाईले लगाई जा रही है। मामले को लेकर पूर्व पंच जगमालसिंह व समाजसेवी प्रवीण वर्मा ने बताया कि नपा की ओर से शहर में घटिया सामग्री से कार्य करवाया जा रहा है। अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकार को चुना लगाया जा रहा है। बस स्टैंड रोड पर बनाए जा  रहे शौचालयों की छत पर घटिया टाईले लगाई जा रही है। लेकिन शिकायत किए जाने के बावजूद ठेकेदार के विरूद्ध अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। इस मामले को लेकर बुधवार को वह सीएम विण्डों में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग क रेंगे। उनकी मांग है कि सरकार नगरपालिका की ओर से अब तक करवाए गए सभी विकासकार्यों की विजिलैंस से जांच करवाए। शहर में   पानी की निकासी के लिए लगाए गए पाईप घटिया स्तर के है। शिकायत अधिकारियों के पास पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नालियों व नाले बनाने में घटिया सामग्री इस्तेमाल हो रही है। शहर के पार्षदों क ो निर्माण कार्यो का जायजा लेना चाहिए। विकासकार्यों में इस्तेमाल की जा रही घटिया सामग्री बंद करवाई जानी चाहिए।  इस बारे  एमई विकास धीमान ने कहाकि यदि शौचालय बनाने में घटिया टाईल लगाई गई है तो वह बुधवार को मामले की जांच करेंगे और ठेेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा। घटिया सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Previous articleएमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में बच्चों ने शहीद उधमसिंह पर दिया भाषण
Next articleसढूरा में पौधारोपण कर शहीद उधमसिंह को दी श्रद़ांजलि