सिविल अस्पताल में अब मिनटों में मिलेगी टेस्ट की रिपोर्ट, सीधे डाक्टर के कंप्यूटर मेंं पहुंचेगी

पांच पार्ट ऑटोमैटिक हेमाट्रोलॉजी सी.बी.सी. एनलाइजा मशीन व बच्चों के लिये आयी नई ”पोर्टेबल ईन्क्यूबेटर मशीन का शुभारंभ
यमुनानगर। मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल में यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोडा ने अस्पताल की लैब में लगी नई मशीन ”पांच पार्ट ऑटोमैटिक हेमाट्रोलॉजी सी.बी.सी. एनलाइजा मशीन व बच्चों के लिये आयी नई ”पोर्टेबल ईन्क्यूबेटर मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय दहिया भी उपस्थित रहे।  विधायक घनश्याम दास अरोडा ने कहा कि सरकार मरीजों की सहूलियत के लिये हर संभव प्रयास कर रही है तथा सभी प्रकार की मशीने व सुविधायें देने को तैयार है। उन्होने कहा की सरकार अच्छी मशीने प्रदान कर सकती है परन्तु इन मशीनों का प्रयोग तो अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा ही किया जाना है । उन्होने अस्पताल के सभी कर्मचारियों से अपील की कि इन मशीनों को उचित प्रयोग करें ताकि आम जनमानस को बेहतर सुविधायें दी जा सकें।


सिविल सर्जन, यमुनानगर डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच के लिये अभी तक लैब में तीन पार्ट मशीन का प्रयोंग हो रहा था, जिसमें एक समय में लगभग 40 सैंपलों की जांच हो सकती थी, परन्तु अब नई आधुनिक पांच पार्ट मशीन मे एक बार में 120 सेंपलों की जांच हो सकेगी तथा इसके द्वारा रिपोर्ट भी ऑनलाईन की जा सकेगी, जिसे डॉक्टर अपने कंप्यूटर पर भी देख सकेंगे।
डॉ. विजय दहिया, चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि लैब में लगी नई पांच पार्ट ऑटोमैटिक हेमाट्रोलॉजी सी.बी.सी. एनलाइजा मशीन एक आधुनिक मशीन है जिसमें पांच प्रकार के टैस्ट एक साथ करने की पूरी सुविधा मौजूद है। जांच के दौरान मशीन कैंसर सेल्स की पहचान भी कर सकती है। यह मशीन एक घंटे में 120 सैंपलों की जांच कर सकती है तथा यह मशीन तुरन्त रिपोर्ट देती है जिससे समय की बचत होगी तथा ज्यादा मरीजों की जांच की जा सकेगी।  डॉ. दहिया ने बताया की अस्पताल के बच्चों वाले वार्ड में एक नई ट्रान्सपोर्ट ईन्क्यूबेटर मशीन आई है, जिसमें वेन्टीलेटर की भी सूविधा है तथा इस मशीन की कीमत 20 लाख रूपये है।  इस मशीन में कम समय के बच्चों या कम वजन के बच्चों जिन्हे वेन्टीलेटर की आवश्यकता होती है, को इस मशीन में रख कर एंबूलेन्स द्वारा उच्च स्तरीय अस्पताल में भेजा जा सकता है, जिससे कि रास्ते में भी बच्चे को वेन्टीलेटर की सूविधा दी जा सके तथा अति गंभीर बच्चों की एंबुलेन्स में रास्ते में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। इस अवसर पर राजेश सपरा, संगीता सिंगल, डॉ. कुलजीत सिंह, डॉ. सुनील, डॉ. विपुल गोयल, लैब से माधव, गौरव, मीनू,, नीलम, व लैब के अन्य टैक्नीशिन भी उपस्थित रहे।

Previous articleरेगुलराइजेशन बिल की मांग को लेकर sks ने किया प्रदर्शन
Next articleखंड स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रथम