यमुनानगर। चाइल्ड लाइन अपने स्लम तो स्कूल अभियान के तहत बिलासपुर कस्बे के स्लम एरिया में पहुंचीं जहां चाइल्ड लाइन की टीम ने कुछ बच्चों को भीख मांगते हुए पकड़ा और जब बच्चों की काउन्सलिंग की गई तो उन्होंने बताया कि माता पिता यहीं पास में अनाजमंडी में काम करते हैं चाइल्ड लाइन की टीम माता पिता से मिलने वहां पहुंची और अनाजमंडी के पास रह रहे प्रवासी मजदूरों से उनके बच्चों की शिक्षा के विषय में बात की तो उन्होंने बताया कि हम धान से सीजन में बिहार से यहां आएं हैं बच्चों को वहां अकेला छोड़ नहीं सकते इसलिए अपने साथ लाना मजबूरी है। उन्होंने बताया कि वहां पर ये बच्चे स्कूल जाते हैं। इस पर चाइल्ड लाइन की टीम ने उन्हें बच्चों को भीख मांगने या कोई और काम में न लगाने की व वैकल्पिक रूप से नज़दीक के स्कूल या आंगनवाड़ी में बच्चों को भेजने की हिदायत दी। और कहा कि यदि इस विषय में कोई समस्या आती है तो आप 1098 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आस पास के लोगों से व आढ़तियों आदि से भी चाइल्ड लाइन ने बच्चों को स्कूल भेजने में सहायता के लिए अपील की जिस पर बहुत से लोगो ने सहयोग करने को कहा व चाइल्ड लाइन के अभियान को सराहा व उससे जुड़े। इस मुहिम में चाइल्ड लाइन से रविंदर मिश्रा, अनिता, सुषमा, हनी व कोऑर्डिनेटर भानू प्रताप शामिल रहे।