बाप के डर से यहां वहां सोता था मासूम बच्‍चा, चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू करवाया

*माँ छोड़ के चली गयी बाप रहता है शराब के नशे में 
यमुनानगर। माँ बाप के होते हुए भी भुखमरी व मुफ़लिसी का जीवन जीने को मजबूर जीने को मजबूर एक 7 साल के मासूम को चाइल्ड लाइन, यमुनानगर ने बिलासपुर थाना क्षेत्र से रेस्क्यू करवाया। 1098 पर मिली सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन ने कार्यवाही की ओर पाया के बच्चा बहुत ही बुरे हालात में रह रहा है ना तो भर पेट खाना मिलता है ना शिक्षा और ना तन ढकने को कपड़े, शराबी बाप से डर कर बच्चा रातों में भी यहां वहाँ सोने को मजबूर था। बच्चा बहुत ही कमजोर नज़र आ रहा था। घर में ना बिजली,ना पानी, ना ही किसी ओर तरह की मूलभूत सुविधा थी।
हर तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई थी। यह जानकारी चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर भानू प्रताप ने देते हुए बताया कि बच्चे को चाइल्ड लाइन के द्वारा रेस्क्यू करवाकर बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालकुंज भेज दिया गया है। चाइल्ड लाइन की निदेशिका डॉ अंजू बाजपई ने कहा कि जिस प्रकार से बच्चों को माता पिता के द्वारा ही ऐसी ज़िन्दगी जीने के लिए छोड़ दिया जाता है इससे पता चलता है कि समाज में संवेदनशीलता बिल्कुल समाप्त होती जा रही है अभी कुछ दिन पहले ही चाइल्ड लाइन ने बिलासपुर क्षेत्र के एक गाँव से 4 बच्चियों को बहुत ही बुरे हालात से रेस्क्यू करवाया गया था।
Previous articleकरेड़ा खुर्द की रामलीला में हुआ श्रीराम जन्म एवं सीता जन्म लीला का मंचन
Next articleस्‍टूडेंटस को नशे के प्रति किया सचेत