यमुनानगर हलचल। उपायुक्त मुकुल कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने गत रात्रि जिला के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए नाकों कलानौर बार्डर, रेलवे स्टेशन चौक, अग्रसैन चौक जगाधरी, थाना छप्पर व कलावड़ जाकर नाकों का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सायं 7 बजे से प्रात: 7 बजे तक कफ्र्यू एवं धारा 144 के निषेधाज्ञा के आदेश लागू किए गए है। इस समय अवधि में सभी अपने-अपने घरों में ही रहे। यदि इन आदेशों की कोई उल्लघना करेंगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की भ्रांति एवं अफवाह न फैलाएं और न किसी किसी अफवाह पर ध्यान दें। लॉकडाउन के नियमों की पालना करें घर से बाहर न निकले। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन कोरोना वायरस से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी दी जा रही है। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाइन नंबर 7027863102, 7027833443, 7027972075, 7027972141, 7027822959 पर सम्पर्क कर सकता है।