करनाल आढती पर गिरी गाज, लाइसेंस हुआ रद्द

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Chandigarh, Dushyant Chautala,

हरियाणा हलचल। चंडीगढ़/हरियाणा में 2 दिन पहले आई बारिश के कारण अगर किसानों की फसल अनाज मंडी में किसी अधिकारी की गलती से खराब हुई है, तो आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उप – मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आप लोगों के साथ एक जानकारी साझा करते हुए बता रहा हूं कि पिछले दिनों करनाल में शिकायत मिली थी, कि वहां पर दूसरे राज्यों से आई अन-रजिस्टर्ड धान की खरीद हरियाणा के किसानों के नाम पर की जा रही है।

जांच करने पर जिस आढती की मिलीभगत पाई गई, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। वह एक मिलर को अलॉट किया गया धान भी वापस कर लिया गया है।

 

Previous articleइंस्‍टॉल करें दुर्गा शक्ति मोबाइल ऐप, आपदा में तुरंत मिलेगी मदद
Next articleब्लैकबोर्ड से स्मार्टबोर्ड में तब्दील हुई शिक्षा : खेतरपाल