चंडीगढ हलचल। बरोदा चुनाव में भाजपा की हार पर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, की यह भाजपा की हार नहीं बल्कि जीत हुई है, उन्होंने कहा की भाजपा का वोट बैंक बढ़ा है, वहीँ जजपा के साथ चुनाव लड़ना और वोट बैंक दिलवाने पर बोले मुख्यमंत्री की ऐसा नहीं होता की सारे दुसरे पार्टी के वोट आये, फिर भी जजपा का वोट बैंक उन्हें थोड़ा मिला है, वहीँ उन्होंने साफ़ कहा की इस चुनाव में लोगो ने विकास को चुना है।
और वह जीते हुए विधायक इंदुराज नरवाल को बधाई देते है, और विधायक कोई काम लेके आएंगे तो वह काम जरूर करेंगे, वहीँ मुख्यमंत्री ने कहा की चुनाव प्रचार में भाजपा का कोई विरोध नहीं था, उनके नेता हर जगह गए कहीं भी कोई विरोध नहीं था।
बरोदा में हम हार कर भी जीते हैं
जेजेपी के पूरे वोट ट्रांसफर होते तो मिल जाती जीत
अब तक बरौदा के किसी भी चुनाव में बीजेपी को 50 हजार से अधिक वोट नही मिले थे
कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 6 हजार के करीब वोट खोए है
मार्जन जिस तरह से कम हुआ है औए वोट बढ़े उससे कार्यकर्ता उत्साह में हैं
बहुत से लोगो ने विकास को भी ध्यान में रखा है हालांकि पोलराइजेशन की बात आती है वो पहले के मुकाबले कम हुआ है
पहले के मुकाबले जेजेपी का पूरा वोट मिलता तो 70 हजार के करीब वोट गठबंधन का होता
हर बार वोट ट्रांसफर नही होते थोड़ी बहुत पोलराइजेशन हुई है
किसी के कहने से वोट ट्रांसफर नही होता लेकिन गठबंधन का कुछ लाभ जरूर हुआ है
बरोदा में जो विकास के वादे किए है वो पूरा करेंगे, अगर उनका विधायक काम लेकर आएंगे तो पूरा करेंगे
कृषि अध्यदेशो को लेकर गांवों में जो विरोध की बात कही थी वो नही हुआ
दिवाली में पाठको चलाये जाने पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा की एनजीटीकी गाइडलाइन मान्य होगा, और जिन जगह अनुमति है वहां पर केवल ग्रीन पठाके चलाये।