बेवजह घरों से बाहर, शुक्रवार को 68 वाहनों के कटे चालान और 12 हुए इंपाउंड

logo, Yamunanagar Hulchul Logo, यमुनानगर_हलचल, #YamunanagarHulchul,

यमुनानगर। लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। शुक्रवार को 68 वाहनों के चालान किए गए। इनमें से 12 वाहनों को इंपाउंड किया गया है। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लोग घरों से बाहर न निकले और लॉकडाउन का पालन करें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए ही लॉकडाउन किया गया है। इसका सभी पालन करें। लगातार पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि करोना वायरस को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। ऐसे में कोई भी बिना वजह घरों से बाहर न निकलें। जिला पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है, जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। लॉकडाउन लोगों को सुरक्षित रखने के लिए है। इसलिए जिला पुलिस का सहयोग करें। इस समय प्रत्येक व्यक्ति के लिए मॉस्क अनिवार्य है। यदि जरूरी होने पर घरों से निकलते हैं तो मॉस्क का प्रयोग अवश्य करें।

Previous articleलॉकडाउन तोड़ने वालों के लिए राजू श्रीवास्‍तव का विनम्र निवेदन
Next articleगरीब व्यक्तियों के लिए श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में हुआ भोजन वितरण