– बिना मास्क के घूम रहे कई लोगों की कराई उठक बैठक
यमुनानगर। कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन में चलते सब्जीमंडी में थॉक विक्रेताओं के अलावा फूटकर विक्रेता सब्जी नहीं बेच सकते। इन विक्रेताओं को भी सोशल डिस्टेंस में रहकर सब्जी बेचने होती है। बावजूद इसके सब्जीमंडी में इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। इसी के चलते वीरवार अलसुबह नगर निगम सीएसआई अनिल नैन, ड्यूटी मजिस्टेट नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, मार्केट कमेटी सेक्रेटरी मोहित बेरी व अन्य अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ सब्जीमंडी में रेड की। रेड के दौरान मंडी में कुछ फूटकर विक्रेता फड़ी लगाकर सब्जी बेचते मिले। टीम ने इस दौरान नौ सब्जी विक्रेताओं के कांटे जब्त किए। रेड के दौरान मंडी में कुछ लोग बिना मास्क के मिले। प्रशासनिक अधिकारियों ने इन लोगों से उठक बैठक करवाई। वहीं बिना मास्क के घर से न निकलने की चेतावनी दी। वहीं, सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंस में सब्जी बेचने की चेतावनी दी। मौके पर विनोद कुमार, पपला, रघुवीर सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।