#यमुनानगर_हलचल। मास्क न पहनकर अपने साथ साथ दूसरों की भी जान को जोखिम में डालने वालों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है. दुकानदारों के साथ अब नगर निगम की टीम अब बैंक कर्मियों पर भी कार्रवाई करने लगी है. नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों का निरीक्षण कर मास्क न पहनने पर एक बैंक कर्मी समेत 11 दुकानदारों के चालान काट 5500 रुपये की राशि वसूल की.
मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर यमुनानगर में जैडटीओ अजय वालिया, सहायक देशराज, अजय कुमार व नगर निगम के अन्य अधिकारियों की टीम ने शहर के कई बैंकों का दौरा किया. अधिकतर बैंकों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए बनाए गए नियमों का पालन होता मिला. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क पहनकर कर्मी काम करते मिले. लेकिन माडल टाउन में संतपुरा के नजदीक स्थित एक बैंक में एक बैंक कर्मी बिना मास्क पहने काम करता मिला. जिसका निगम की टीम ने मौके पर चालान किया. इसके बाद नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड, जगाधरी वर्कशॉप, माडल टाउन, छोटी लाइन के बाजारों का निरीक्षण किया. यहां पर रस हेयर सेलून, बजाज करियाणा स्टोर, चंद्र ठकराल, बरनाला स्टोर, स्टूड ऑफ ड्राइक्लीनर समेत 10 दुकानदार बिना मास्क पहने काम करते मिले. इनका नगर निगम की टीम ने मौके पर ही चालान किया. जैडटीओ अजय वालिया ने कहा कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ नगर निगम का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना से सुरक्षा के लिए है. इसे पहनकर हम खुद तो सुरक्षित रहते हैं, दूसरों का भी सुरक्षा देता है. उन्होंने लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के प्रति जागरूक किया.
#YamunanagarHulchul #Yamunanagar_Hulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/